कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर के सिद्धनगर में असहाय फरीदा कच्चे मकान में रहती है. वह बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में रहती है. बारिश के बाद अचानक कच्चा मकान गिरने से मां-बेटी और बेटा घायल हो गए. हालांकि पड़ोसियों ने तीनों को मलवे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत निवासी फरीदा को बीते माह प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास के लिए किश्त मिली थी. आवास बनवाने के लिए उसने काफी प्रयास किया, लेकिन राजमिस्त्री न मिलने से उसका आवास नहीं बन सका. एक महीने पहले आई महिला की बेटी मुन्नी अपने बेटे अरशी और बेटी फैजा के साथ कच्चे मकान में रह रही थी. बारिश के चलते कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया.