उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: कच्चा मकान गिरने से महिला सहित दो बच्चे दबे - अकबरपुर कोतवाली

यूपी के कानपुर देहात में कच्चा मकान गिरने से तीनों लोग दब गए. तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

etv bharat
कच्चा मकान गिरा.

By

Published : Aug 9, 2020, 4:53 AM IST

कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर के सिद्धनगर में असहाय फरीदा कच्चे मकान में रहती है. वह बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में रहती है. बारिश के बाद अचानक कच्चा मकान गिरने से मां-बेटी और बेटा घायल हो गए. हालांकि पड़ोसियों ने तीनों को मलवे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत निवासी फरीदा को बीते माह प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास के लिए किश्त मिली थी. आवास बनवाने के लिए उसने काफी प्रयास किया, लेकिन राजमिस्त्री न मिलने से उसका आवास नहीं बन सका. एक महीने पहले आई महिला की बेटी मुन्नी अपने बेटे अरशी और बेटी फैजा के साथ कच्चे मकान में रह रही थी. बारिश के चलते कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया.

तीनों की हालत बेहतर

घर में मौजूद मुन्नी, उसका बेटा और बेटी मलबे में दब गए, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई. तेज धमाके के साथ शोरगुल सुनकर आस पड़ोस के लोग घर की तरफ दौड़कर पहुंचे. तत्काल स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर तीनों को मलवे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने तीनों की हालत ठीक बताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details