उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: बदमाशों ने व्यापारी से की लूटपाट, पुलिस ने मारपीट का मामला किया दर्ज

यूपी के कानपुर देहात जिले में लूट की घटना में पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रह है कि तीन लुटेरों ने व्यापारी का पैसों से भरा झोला छीनकर भागने लगे थे, इसी बीच व्यापारी ने ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

रसूलाबाद कोतवाली
रसूलाबाद कोतवाली

By

Published : Sep 13, 2020, 3:53 AM IST

कानपुर देहातः रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी के साथ लूट की घटना को पुलिस ने मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि बिसधन रोड पर नैला गांव के पास थाना ठठिया जनपद कन्नौज के एक व्यापारी के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने 50 हजार रुपये छीन लिए. पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर बदलकर मामला मारपीट और जान से मारने की धमकी में दर्ज कर दिया है. घटना में ग्रामीणों की मदद से व्यापारी ने भाग रहे बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर कन्नौज जिले के थाना ठठिया उमगरा गांव निवासी शिवबीर के साथ लूट की घटना हुई. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात रसूलाबाद स्थित आटा मिल के मालिक टीटू तिवारी से गेहूं बकाया भुगतान के 50 हजार रुपये लेकर बाइक से घर जा रहा था. रसूलाबाद-बिसधन रोड पर नैला कटरा गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने आगे बाइक लगाकर रोक लिया और रुपयों से भरा झोला छीनकर भागने लगे. बाद में व्यापारी ने ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को झोला सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः-कानपुर देहात: फांसी के फंदे पर झूलता मिला नाबालिग का शव, हत्या की आशंका

बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़ित व्यापारी ने तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा. पुलिस ने उसे समझाकर तहरीर को मारपीट और जान से मारने की धमकी में बदल दी. पुलिस ने पकड़े गए तुर्कियापुर के तिलक सिंह, साथी राकेश यादव और एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर दी. पीड़ित व्यापारी रुपये मिलने के बाद घर चला गया. थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि लूट के शिकार व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है, यदि आरोपी घटना के दोषी पाए गए, तो उनके विरुद्ध आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details