कानपुर देहात:जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुंभी क्षेत्र में रफ्तार में जा रही पिकअप ट्रक कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए कानपुर के हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, जनपद इटावा के भरथना के रहने वाले 8 किसान कानपुर की चकरपुर मंडी से कानपुर देहात से होते हुए इटावा की ओर नेशनल हाईवे पर जा रहे थे. इस बीच पिकअप चालक नियंत्रण खो बैठा और वह आगे जा रहे ट्रक कंटेनर में जा टकराया. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर अकबरपुर थाने की फोर्स पहुंची और तीनों शवों और पांचों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को कानपुर हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें:लक्सर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकांड का खुलासा, यूपी के 4 बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट
उधर, हादसे की सूचना पर इटावा के भरथना से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान उपचार में हो रही लापरवाही के चलते परिजनों ने जमकर अस्पताल में विरोध किया. बताया जा रहा है कि परिजनों को शव नहीं देखने दिया जा रहा, जिसके चलते वे काफी नाराज हैं. वहीं, परिजनों से बात कर पता चला कि पिकअप में आठ किसान सवार थे. ये अपनी सब्जियों को चकरपुर मंडी में बेचने के लिए गए थे. परिजनों की मानें तो घर लौटते वक्त इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक कंटेनर में टकरा गई और मौके पर ही 3 किसानों की मौत हो गई.
वहीं, इस घटना के मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर से बात की. उन्होंने बताया कि यह सभी पेशे से किसान हैं और कानपुर से इटावा की ओर पिकअप में सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच पिकअप ट्रक कंटेनर से टकरा गई और मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. पांच लोग घायल हुए हैं. इन घायलों को कानपुर नगर के हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप