कानपुर देहात: पहली घटना जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र की है. जहां पर ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे को देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जीआरपी के अनुसार, मृतक की पहचान गांव तिलौची निवासी सोनू के रूप में हुई.
कानपुर देहात: ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
कानपुर देहात में गुरुवार को अलग-अलग हिस्सों में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ जाने से तीन युवकों की मौत हो गई. कानपुर जीआरपी ने तीनों शव का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत.
वहीं दूसरी घटना मंगलवार थाना क्षेत्र के झिझक स्टेशन की है. दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर जोगबनी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई है. जीआरपी के अनुसार मृतक सुरेश रेलवे लाइन पार कर रहा था और इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. तीसरा हादसा जनपद के भोगनीपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पर किसान की मौत भी ट्रेन की चपेट में आने से हुई.
इसे भी पढ़ें-आगरा: बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से रवि की फसल को भारी नुकसान