उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी की हत्या के मामले में अब तक SOG प्रभारी समेत तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - चंद्रभान का भतीजा बलवंत

कानपुर देहात में पुलिस कस्टडी में हुई व्यापारी की मौत के मामले में अब तीक एसओजी प्रभारी और दो आरक्षी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम की छापेमारी जारी है.

etv bharat
शिवली थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 18, 2022, 10:59 AM IST

पुलिस अधीक्षक सुनीति

कानपुर देहातःशिवली थाना क्षेत्र के लालपुर सराय गांव निवासी बलवंत की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर 6 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोगों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, आरोपियों की तलाश के लिए 6 पुलिस टीमें लगाई गई थी. जिसके चलते घटना में अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने तत्कालीन स्वाट टीम (एसओजी) के सोनू यादव व तत्कालीन स्वाट टीम (एसओजी) में आरक्षी दुर्वेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम की छापेमारी जारी है.

अब तक हुई तीन की गिरफ्तारी
पुलिस बर्बरता का शिकार हुए मृतक बलवंत की घटना में समस्त आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. पुलिस टीम ने बीते गुरुवार को तत्कालीन एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम को गिरफ्तार कर लिया था. पूरे मामले में पुलिस टीम ने अब तक कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के जिलों के साथ-साथ आरोपियों के गृह जनपद में भी पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि थाना रनिया में एक हत्या का मुकदमा दर्ज है, जो मृतक बलवंत सिंह से संबंधित है. इसमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीम लगाई गईं थी. मुकदमे की विवेचना से प्रकाश में आए सोनू यादव मुख्य आरक्षी तत्कालीन स्वाट टीम (एसओजी) व दुर्वेश कुमार मुख्य आरक्षी तत्कालीन स्वाट टीम (एसओजी) को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों ही पहले ही सस्पेंड कर दिए गए थे.

शिवली थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर को व्यापारी चंद्रभान के साथ हुई लूट की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीम व एसओजी टीम ने संदेह के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में लिया था. जिसमें लूट का शिकार हुए चंद्रभान का भतीजा बलवंत भी मौजूद था. वहीं, पूछताछ के दौरान बलवंत पुलिस की बर्बरता का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देश पर आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए और पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी. इसी के साथ देर रात पांच पुलिसकर्मी सहित सात लोगों के ऊपर हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया था.शासन के निर्देश के बाद पूरी घटना की जांच एसपी कन्नौज की देखरेख में शासन के द्वारा गठित की गई टीम कर रही है.

पढे़ंः Death in Police Custody: व्यापारी की हत्या के मामले में SOG प्रभारी प्रशांत गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details