उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: दरवाजा तोड़कर घर से लाखों की चोरी - कानपुर देहात पुलिस समाचार

यूपी में कानपुर देहात में चोरों के हौसले बुलन्द हैं. जनपद में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. गुरुवार को थाना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के भुगनियापुर गांव में चोर एक किसान के घर से लाखों का सामान चुराकर नौ दो ग्यारह हो गए.

kanpur dehat news
दरवाजा तोड़ लाखों की चोरी

By

Published : Jun 26, 2020, 8:19 PM IST

कानपुर देहात:जनपद के थाना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र भुगनियापुर गांव में चोरों ने एक किसान के घर को अपना निशाना बनाया. चोर घर का दरवाजा तोड़ लाखों रुपये के जेवर चुराकर फरार हो गए.

भाई के घर गया था किसान

श्रवण कुमार किसान है. वह अपने भाई के घर गांव में परिवार संग दो दिन के लिए आया था. जब वह वापस अपने घर गया तो उसने देखा की घर में चोरी हुई है.

श्रवण ने गांव के बाहर खेत में घर बनवाया था. खेत में बने घर में चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर 15 हजार रुपये नकदी सहित लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए. श्रवण ने चोरी की सूचना अकबरपुर कोतवाली पुलिस को दी. इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

घर का दरवाजा टूटा मिला
श्रवण कुमार ने पुलिस को बताया कि जब वह भाई के घर से वापस आया तो उसने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था. अंदर रखी आलमारी का सामान गायब था. कुछ सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और घर में रखे 15 हजार रुपये नकद, कपड़े व सोने-चांदी के जेवर समेत लगभग तीन लाख रुपये का सामान चोरी हो गया. कुछ कपड़े नजदीक के खेत में पड़े मिले.

जल्द गिरफ्तार होंगे चोर

अकबरपुर कोतवाल ने बताया कि श्रवण कुमार ने तहरीर दी है. जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और बहुत जल्द इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

जनपद में चोरों के हौसले बुलन्द हैं. चोर एकांत में बने घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. जनपद में लगातार हो रही चोरी की वारदात कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details