उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खिलजी वंश के बादशाह की वो इमारत, जो अब खंडहर में बदल गया है - दिल्ली सल्तनत

कानपुर देहात में खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा अपने सेनापति मलिक चमन के नाम से एक इमारत बनवाई गई थी. बाद में इसी में मलिक की दरगाह बना दी गई. आज ये इमारत खंडहर में तब्दील हो चुकी है. इस ओर न सरकार ध्यान दे रही है न ही जिला प्रशासन.

कानपुर देहात में स्थित सेनापति चमन मलिक की दरगाह.

By

Published : Sep 2, 2019, 9:22 AM IST

कानपुर देहात: हिंदुस्तान के अगर अलग-अलग राज्यों की बात करे तो आज भी कुछ ऐसी खूबसूरती की मुगलकालीन धरोहर हमारे भारत देश में मौजूद है, जो आज गुमनामी के साये में चली गई है. ऐसा ही एक धरोहर है कानपुर देहात के गांव अमरौधा क्षेत्र के जंगल में मुगलकालीन बादशाह अलाउद्दीन खिलजी की बनवाई हुई इमारत, जो आज खंडहर में बदल गई है. यहां अब बेहद खतरनाक जहरीले जानवरों का डेरा है.

अलाउद्दीन खिलजी की बनाई यह इमारत अब खंडहर में बदल गई है, देखें वीडियो.

क्या है इस इमारत का इतिहास
अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश का दूसरा शासक था. उसका साम्राज्य अफगानिस्तान से लेकर उत्तर-मध्य भारत तक फैला था. इसके बाद इतना बड़ा भारतीय साम्राज्य अगले तीन सौ सालों तक कोई भी शासक स्थापित नहीं कर पाया था.

यह इमारत बादशाह अलाउद्दीन खिलजी ने अपने सेनापति मलिक चमन के नाम से बनवाई थी व उनके मरने के बाद इसी इमारत में उनकी दरगाह बनवा दी गई जो आज ये मलिक चमन के नाम से जानी जाती है.

ये भी पढ़ें: जादूगर ओपी शर्मा विवादों में, मैजिक शो में परोसी जा रही अश्लीलता

ये इमारत अलाउद्दीन खिलजी के समय की बनी हुई है. जब से देश में बादशाहों का शासन खत्म हुआ, तब से खंडहर पड़ी हुई है.. इस ओर न तो सरकार ध्यान रही है और न ही प्रशासन.
-सैफू, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details