कानपुर देहात: हिंदुस्तान के अगर अलग-अलग राज्यों की बात करे तो आज भी कुछ ऐसी खूबसूरती की मुगलकालीन धरोहर हमारे भारत देश में मौजूद है, जो आज गुमनामी के साये में चली गई है. ऐसा ही एक धरोहर है कानपुर देहात के गांव अमरौधा क्षेत्र के जंगल में मुगलकालीन बादशाह अलाउद्दीन खिलजी की बनवाई हुई इमारत, जो आज खंडहर में बदल गई है. यहां अब बेहद खतरनाक जहरीले जानवरों का डेरा है.
क्या है इस इमारत का इतिहास
अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश का दूसरा शासक था. उसका साम्राज्य अफगानिस्तान से लेकर उत्तर-मध्य भारत तक फैला था. इसके बाद इतना बड़ा भारतीय साम्राज्य अगले तीन सौ सालों तक कोई भी शासक स्थापित नहीं कर पाया था.