उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मृतका के मामा ने पुलिस से कही ऐसी बात, अंतिम संस्कार से पहले रोक दी गई शवयात्रा - कानपुर देहात क्राइम

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार को एक महिला का शव ससुराल के लोग अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच मृत महिला के मामा ने पुलिस को फोन किया और कहा कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. ये हत्या का मामला हो सकता है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवयात्रा के रुकवा दिया.

रास्ते में पहुंची पुलिस
रास्ते में पहुंची पुलिस

By

Published : Dec 9, 2020, 8:37 AM IST

कानपुर देहातःजिले में मंगलवार को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कुच्छी गांव की एक महिला की मौत हो गई. ससुराल के लोगों ने बीमारी से मौत बताई और शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए चल दिए. इसी बीच मृतिका के मामा ने मौत को संदिग्ध बताकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कुच्छी गांव के मनमोहन सिंह पुलिस विभाग में जनपद लखनऊ में तैनात हैं. उनकी पत्नी ममता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. ससुरालीजनों का कहना था कि महिला की मौत बीमारी से हुई है. ससुरालीजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच मृतका के मामा गजनेर क्षेत्र के रहने वाले सोनेलाल ने उसकी मौत को संदिग्ध बताकर पुलिस को सूचना दी. साथ ही पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया. इस पर अकबरपुर पुलिस ने बीच रास्ते में पहुंचकर ट्रेक्टर रुकवा लिया. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कानपुर देहात के सीओ संदीप कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details