उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंदगी फैलाने से मना करने पर महिला व दो बच्चों को जला दिया था जिंदा - kanpur dehat murder

जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सभासद की पत्नी और उसके दो बच्चों को एक अविनाश नाम के किराएदार ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था. इस मामले में आरोपी अविनाश को पुलिस ने आज जेल भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

By

Published : Mar 3, 2021, 9:44 PM IST

कानपुर देहात :पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस की माने तो महज गंदगी फैलाने से रोकने पर नाराज किराएदार महिला सिपाही पति अविनाश ने मकान मालकिन अर्चना और उसके 2 बच्चों की हत्या कर दी. पुलिस अन्य कारणों के लिए जांच कर रही है.

कानपुर देहात के माती मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि 28 फरवरी को अकबरपुर के नेहरू नगर के अविनाश ने मकान मालकिन अर्चना और उसके दोनों बच्चों को आग के हवाले कर दिया था. तीनों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अविनाश भागते समय सड़क हादसे का शिकार होकर घायल हो गया था. जिसका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल से छुट्टी होने के बाद आरोपी अविनाश को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

इसे भी पढ़ें: किसान हत्याकांड : 25-25 हजार के इनामी निखिल शर्मा और रोहताश गिरफ्तार

पुलिस जांच और मृतिका के परिजनों की तहरीर में इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने का कारण गुटखा और पान खाकर गंदगी करने का विरोध करने के चलते होना पाया गया है. आरोपी अविनाश गुटखा और पान खाकर मकान के अंदर गंदगी फैलाया करता था. इसी बात को लेकर मृतिका मकान मालकिन अर्चना विरोध करती थी. जिसको लेकर आरोपी अविनाश और मृतिका के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. इसी विवाद के चलते उसने अर्चना और उसके 2 बच्चों को आग के हवाले कर दिया था. गम्भीर रूप से झुलसे तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details