कानपुर देहात : जिले में कर्ज से परेशान एक टेम्पो चालक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद परिजनों के ऊपर गम का पहाड़ टूट गया है. क्योंकि चालक अपने घर का पालन पोषण करने वाला इकलौता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गाड़ी की किस्त नहीं जमा कर पाने पर ड्राइवर ने की आत्महत्या - चालक ने की आत्महत्या
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र में कर्ज से परेशान टेंपो चालक ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, ये पूरा मामला थाना मंगलपुर क्षेत्र के हिसावां गांव के मजराश्री पुरवा का है. यहां पर मोहन सिंह नाम के टेंपो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजन फांसी पर लटकता देख आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतार कर हवासपुर सीएचसी ले गए. वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. संदलपुर चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह को परिजनों ने बताया कि मोहन सिंह ने मार्च 2020 में एक लाख 40 हजार रुपए नगद जमाकर फाइनेंस पर एक जेएसए गाड़ी ली थी. मृतक ने छह किस्तों में 50280 रुपये जमा कर दिए थे. 12 किस्ते में एक लाख 560 रुपये जमा करना था. कर्ज को लेकर वह अक्सर परेशान रहता था. इसके बाद घर के बाहर रखी लोहे की टीन के पाइप में रस्सी के सहारे उसने फांसी लगाकर जान दे दी. पत्नी सरिता, बेटी रश्मि, कंचन, भाई सुरेश, अवधेश मौत के बाद बेसुध हो गए हैं. पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. चौकी प्रभारी संदलपुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.