उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: पिता की डांट से नाराज होकर किशोर ने लगाई फांसी - डेरापुर कोतवाली

यूपी के जनपद कानपुर देहात में पिता और बाबा की डांट से नाराज होकर नाबालिग बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

किशोर ने लगाई फांसी
किशोर ने लगाई फांसी

By

Published : Jan 30, 2021, 9:32 PM IST

कानपुर देहात: जिले के डेरापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में पिता और बाबा की डांट के डर से एक नाबालिग बेटे ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.शनिवार को ग्रामीणों ने पेड़ से शव लटका देखा तो 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा. ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त लखन लाल यादव के बेटे सचिदानंद यादव के रुप में की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है मामला

मृतक सचिदानंद की उम्र महेज 17 वर्ष थी और वह घर मे रहकर खेती और बकरी चराने का काम करता था. सचिदानंद रोज की तरह शनिवार को भी बकरी चराने के लिए गया हुआ था. जहां लौटते समय दो बकरियों की संख्या कम थी.पिता के पूछने पर सचिदानंद ने बताया कि दोनों बकरियां कहीं लापता हो गई हैं. इसके बाद पिता और बाबा ने सचिदानंद को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद जब वह घर से दूध देने के लिए निकला और काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो उसके परिजन परेशान होकर पुलिस चौकी पहुंचे. जहां उन्होंने बेटे के लापता होने की सूचना दर्ज कराई. साथ ही गांव खुद भी बेटे की तलाश में जुटगए. जिसके बाद कुछ दूर पर सचिदानंद का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची डेरापुर कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

एसओ समीर सिंह ने बताया कि बाबा की डांट से क्षुब्ध होकर किशोर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details