उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन बहाली समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर शिक्षक संघ

कानपुर में पुरानी पेंशन बहाली और नई पेंशन योजना वृद्धावस्था का सहारा पाने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ धरने पर बैठ गये. जिसमें करीब 2 सौ शिक्षक शामिल हुए.

पुरानी पेंशन बहाली समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर शिक्षक संघ
पुरानी पेंशन बहाली समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर शिक्षक संघ

By

Published : Jan 16, 2021, 5:32 PM IST

कानपुर देहातः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 2 सौ शिक्षक धरने पर चले गये. पुरानी पेंशन बहाली और नई पेंशन योजना वृद्धावस्था का सहारा उनकी मांगों में शामिल है. उन्होंने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सरकार उदासीन दिखाई दे रही है. अगर समय रहते उनकी मांगों को न माना गया, तो ये प्रदर्शन और भी बड़ा रूप ले सकता है.

शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन

धरने पर दो सौ शिक्षक
कानपुर देहात के माती मुख्यालय के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर माध्यमिक शिक्षक संघ के दो सौ शिक्षकों ने सरकारी कामों का बहिष्कार कर दिया. वे अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये. उनका कहना है कि अर्जित उपलब्धियों से वंचित करने की नीति के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने समय-समय पर सरकार को लेटर लिखकर शिक्षकों की समस्याओं को बताया है. लेकिन सरकार बेपरवाह बनी हुई है. इसी को लेकर सभी शिक्षक धरने पर बैठ गये.

मांगों को लेकर धरने पर शिक्षक संघ

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उनकी 13 सूत्रीय मांगे हैं. जिसमें पुरानी पेंशन बहाली और नई पेंशन योजना वृद्धवस्था का सहारा पाने के लिए शिक्षक संघ के 2 सौ शिक्षक धरने पर बैठे हैं. अगर उकी मांग नहीं सुनी गई तो लखनऊ में प्रदर्शन किया जायेगा. जिसमें पूरे प्रदेश के हजारों शिक्षक मौजूद रहेंगे.

सरकार की नीतियों के खिलाफ शिक्षकों का गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details