कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के उमरन गांव की एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार रात को केमिकल खाली कर रहे एक टैंकर की बैट्री में शॉर्ट सर्किट से भयानक आग लग गई. आग लगने से टैंकर ब्लास्ट हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को काबू करने का प्रयास किया. इस घटना में छह दमकलकर्मी बुरी तरह से झुलस गए.
बता दें कि जनपद के रनिया थाना क्षेत्र की शम्भू पेट्रो केमिकल फैक्ट्री के अंदर मंगलवार रात औरैया के पाता से एक टैंकर केमिकल लेकर उमरन स्थित बजरंग केमिकल फैक्ट्री में करीब 15 हजार लीटर केमिकल लेकर पहुंचा था. टैंकर से केमिकल खाली करते समय अचानक टैंकर की बैट्री में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे टैंकर में आग लग गई. आग लगने से टैंकर जलने लगा. इसी दौरान टैंकर का पिछला हिस्सा ब्लास्ट होकर क्षतिग्रस्त हो गया. टैंकर में विस्फोट के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया.