कानपुर देहात :जब हिफाजत करने वाला पुलिस प्रशासन किसी बुजुर्ग की बेबसी का मजाक उड़ाने लगे तो धैर्य टूट जाता है. ऐसा ही मामला कानपुर देहात में सामने आया है. यहां की एक बुजुर्ग महिला अपने जवान लापता बेटे की तलाश के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं. पुलिस ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज तो कर ली है, मगर अभी तक उसका अता-पता नहीं ढूंढ सकी है. महिला की आस उस समय कमजोर पड़ जाती है, जब थाने में पुलिसवाले सांत्वना के बजाय मजाक उड़ाते हैं. हालांकि रूरा थाने के प्रभारी का कहना है कि बुजुर्ग महिला के बेटे की तलाश की जा रही है.
जनपद कानपुर देहात के गांधीनगर कस्बा रूरा की रहने वाली श्यामलता दीक्षित का बेटा 20 अगस्त 2022 को लापता हो गया था. बेटे की गुमशुदगी के बाद बुजुर्ग मां ने थाने में दर्ज कराई थी. बुजुर्ग महिला ने अपने स्तर से भी बेटे की तलाश शुरू कर दी लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद मां फिर से पुलिस की चौखट पर जा पहुंची और पुलिस से अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई. श्यामलता दीक्षित का कहना है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. फिर थक हारकर वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई और शिकायती पत्र देते हुए अपने बेटे को ढूंढने की मांग की. वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. दो महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी बुजुर्ग मां अपने बेटे को ढूंढने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है.