उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: पीड़ितों से मिलने पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, बोले- अखिलेश को सौपेंगे रिपोर्ट - कानपुर देहात ताजा खबर

यूपी के कानपुर देहात में दलित समाज के ऊपर हुआ हमला अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौपेंगे.

etv bharat
पीड़ितों से मिलने पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम.

By

Published : Feb 17, 2020, 10:59 PM IST

कानपुर देहात: जिले के मंगटा गांव में हुए दलित समाज के ऊपर हमले में घायल लोगों से मिलने सोमवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिले में थाना गजनेर के एक गांव में 13 फरवरी को दलित समाज के लोगों के ऊपर बड़ी तादाद में हमला हुआ था, उन्हीं को देखने हम आए हैं.

पीड़ितों से मिलने पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम.
  • जिले के मंगटा गांव 13 फरवरी को दलित समाज के लोगों के ऊपर बड़ी तादाद में हमला हुआ था.
  • हमले में घायल लोगों से मिलने सोमवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पहुंचे थे.

इस दौरान नरेश उत्तम ने कहा कि सभी से घायलों से बात की है ये पूरी रिपोर्ट अखिलेश यादव को देंगे और यह मामला विधानसभा में भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि यहां लोगों ने बताया है कि वहां पर बौद्ध कथा हो रही थी. इसी को लेकर कुछ लोग नाराज थे और इसको लेकर यह विवाद हुआ था.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: दलितों पर हमले का विधानसभा में उठा मुद्दा, सीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

पूरे प्रदेश का कोई भी इंसान सुरक्षित नहीं है. दलित समाज, अल्पसंख्यक समाज और हर वर्ग के लोग दहशत की जिंदगी जी रहे हैं. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई भी चीज नहीं है. इससे पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी खराब कभी नहीं रही है. यह घटना बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है. यह हमारे प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक है. सदन के अंदर मुख्यमंत्री के सामने भी यह बात रखेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए.
-नरेश उत्तम, प्रदेश अध्यक्ष, सपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details