उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने की सीएम से अपील, पति झूठे मुकदमे में फंसे, जांच करा लीजिए - यूपी का निकाय चुनाव

जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने सीएम योगी से अपील की है कि उनके पति पर झूठा मुकदमा लगाया गया. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

Etv bharat
यह बोलीं सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी.

By

Published : May 7, 2023, 8:57 PM IST

कानपुर देहातःनिकाय चुनाव के दूसरे चरण में प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में कानपुर देहात में सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से अपील की कि उनके पति को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. सीएम इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएं तो सब साफ हो जाएगा.

यह बोलीं सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी.

कानपुर देहात की रूरा नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी रमा देवी के प्रचार में पहुंची कानपुर नगर के सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने रोड शो में भाग लिया. इस दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने प्रदेश सरकार को संगदिल भी बताया. कहा कि उनके पति को झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पति ने इच्छा जताई थी कि मैं यहां पर प्रचार के लिए आऊं इस वजह से मैं यहां आईं हूं. वह समाजवादी पार्टी को जिताना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मुसीबत के इस वक्त में उनका पूरा परिवार एक है. सभी मिलकर विधायक इरफान सोलंकी के लिए पैरवी कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि जब तक विधायक इरफान सोलंकी हैं तब तक इस परिवार से सिर्फ वही राजनीति करेंगे. नसीम ने कहा कि इरफान सोलंकी ने उन्हें आदेश दिया है कि जहां-जहां पर समाजवादी पार्टी से उनके मिलने वाले और उनके करीबी चुनाव लड़ रहे हैं वहां पहुंचकर वह चुनाव का प्रचार करें. इस वजह से वह प्रचार में हिस्सा लेने आईं हैं.

ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में सवारियों से भरे वाहन को डीसीएम ने मारी टक्कर, आठ की मौत, 15 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details