उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों को जांच रिपोर्ट आने के बाद ही भेजा जाएगा घर: SP कानपुर देहात - पुलिसकर्मी हुए क्वारंटाइन

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एसपी ने महिला छात्रावास क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन किए गए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

kanpur dehat news
पुलिस कर्मचारियों से क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेते एसपी

By

Published : May 14, 2020, 7:16 PM IST

कानपुर देहात: गुरुवार को कानपुर देहात एसपी अनुराग वत्स ने महिला छात्रावास में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने विभिन्न जिलों से छुट्टी पर आए पुलिस के जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की हिदायत ही. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल मौके पर भेजकर जांच करवाई.

एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान जो भी पुलिसकर्मी दूसरे जनपदों से ड्यूटी करके आ रहे हैं, उनको सबसे पहले क्वारंटाइन किया जाएगा. कोराना जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी.

क्वारंटाइन किए गए पुलिसकर्मियों से बातचीत करते एसपी.

इस दौरान उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी 14 दिनों तक डॉक्टर की देख रेख में क्वारंटाइन ही रहना पड़ेगा. क्वारंटाइन के दौरान पुलिसकर्मियों को उनके परिजनों से भी मिलने की इजाजत नहीं होगी. क्वारंटाइन सेंटर में निरीक्षण के दौरान एसपी ने सोशल डिस्टेसिंग, साफ-सफाई रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details