उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल पहुंचाने वाले युवकों को एसपी ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सड़क दुर्घटना में घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल पहुंचाने वाले नवयुवकों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है. पुलिस अधीक्षक ने नवयुवकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

kanpur dehat police
पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को सम्मानित किया.

By

Published : Sep 8, 2020, 9:51 AM IST

कानपुर देहात: जिले में सड़क दुर्घटना में घायल हुए रसूलाबाद थाने के सब इंस्पेक्टर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले नवयुवकों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है. एसपी ने युवकों के इस सराहनीय कार्य की जमकर सराहना की.

बता दें कि रसूलाबाद थाने में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अनूप पाण्डेय 30 अगस्त को किसी कार्य से जा रहे थे. तभी रसूलाबाद के विषधन-बिल्हौर रोड पर उनकी बाइक में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर लगने से वह घायल हो गए थे. उसी दौरान मो. फैजान उर्फ मिनी और उनके साथी शीलू चौबे पुत्र कौशल किशोर निवासी तुलसी नगर रसूलाबाद वहां से गुजर रहे थे.

घायल उपनिरीक्षक को तड़पता देख नवयुवकों ने तत्काल थाने को सूचित कर अपने निजी वाहन से सीएचसी रसूलाबाद पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उचित इलाज के लिए रिजेंसी अस्पताल कानपुर रेफर किया गया. इस सराहनीय कार्य के लिए जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा पुलिस कार्यालय पर दोनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा कि दोनों का यह कार्य पुलिस और जनता के रिश्ते को मजबूत बनाता है. उन्होंने कहा कि आपके इस कृत्य से स्पष्ट है कि आप एक अच्छे नागरिक हैं, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे. उन्होंने कहा कि इस सराहनीय कार्य से पुलिस विभाग उनका सम्मान एवं भूरि-भूरि प्रसंशा करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details