उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: आरक्षी चालक को एसपी ने दिया दस लाख का चेक

यूपी के कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स ने आरक्षी लाल सिंह को किडनी के इलाज के लिए 10,66,500 रुपये का चेक दिया है. आरक्षी लाल सिंह काफी लंबे समय से किडनी खराब हो जाने के कारण बीमार चल रहा था.

By

Published : Jul 22, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 6:41 PM IST

etv bharat
आरक्षी चालक को किडनी के इलाज के लिए एसपी ने दी दस लाख की चेक

कानपुर देहात: जिले के एसपी अनुराग वत्स ने मुसीबत की इस घड़ी में आरक्षी लाल सिंह को किडनी के इलाज के लिए 10,66,500 रुपये का चेक दिया है. चेक की धनराशि पाने के बाद पुलिसकर्मी का परिवार बेहद खुश नजर आया. कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक को दुआएं भी दीं.

कानपुर देहात में तैनात आरक्षी चालक लाल सिंह काफी लंबे समय से किडनी खराब हो जाने के कारण बीमार चल रहा है. इसके चलते वह अपनी ड्यूटी भी नहीं कर पा रहा था और बेटियों की पढ़ाई के साथ-साथ परिवारिक जिम्मेदारी भी उसके कंधे पर है. उसकी आर्थिक स्थिति दिन पर दिन गड़बड़ होती जा रही थी.

इस कारण उसे और उसके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए मंगलवार को कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स ने मुसीबत की इस घड़ी में आरक्षी लाल सिंह को किडनी के इलाज के लिए 10,66,500 रुपये का चेक दिया है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details