कानपुर देहातः यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले हर पार्टी अपने वोटरों और जतिगत समीकरण को ठीक करने में लग गई है. कोई ब्राह्मण कार्ड खेल रहा है तो कोई जातिगत समीकरण को साधने के लिए बैकवर्ड कार्ड भी खेल रहा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने पिछड़ों को साधने की कवायद शुरू कर दी है. सपा पिछड़ वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप को इस बार पिछड़ों को साधने की बागडोर दी गई है. साथ ही सपा की निषाद समाज के वोटरों पर नजर है.
इसी के चलते सपा ने मंगलवार को जनपद सहित प्रदेश के सभी जनपदों में पूर्व सांसद और दस्यु सुंदरी फूलन देवी के जन्मदिन को भव्य तरीके से मानकर निषाद समाज को एक जुट कर विधानसभा चुनाव से पहले सपा के साथ लाने की कवायद शुरू कर दी गई. जिसकी कमान पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप को दी गई है. जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यूपी सरकार पर जमके तंज कसे.