कानपुर देहातः जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक भाई ने ही भाई की हत्या कर दी. जिसकी वजह अवैध संबंध बताये जा रहे हैं. ये मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि संतोष की पत्नी का उसके भाई के साथ प्रेम संबंध हो गया था. जिसका पता संतोष को लग चुका था. इसी बात को लेकर उन दोनों भाईयों के बीच कई बार लड़ाई और झगड़े भी हुए. जिसके बाद पत्नी और संतोष के भाई सुनील ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये.