उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: बेटे ने शराबी पिता को उतारा मौत के घाट

यूपी के कानपुर देहात जिले में बेटे ने शराबी पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बेटे ने शराबी पिता को उतारा मौत के घाट
बेटे ने शराबी पिता को उतारा मौत के घाट

By

Published : Nov 6, 2020, 6:31 PM IST

कानपुर देहात: जिले में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब शराब के लती पिता को बेटे ने धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. दिनदहाड़े बेटे द्वारा पिता की हत्या किए जाने से जहां गांव में हड़कंप मच गया, वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस जमीनी विवाद को घटना की वजह बता रही है.

जानकारी देती मृतक की बेटी.
मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के करबक गांव का है, जहां शराब के लती 49 वर्षीय बलवीर को उसके पुत्र अजब सिंह ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. दिनदहाड़े पुत्र द्वारा पिता की हत्या किए जाने से गांव में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दरअसल बलवीर शराब का बहुत लती था. शराब की लत की वजह से वह लोगों से कर्ज लेता था, जिससे परेशान होकर उसके पुत्र अजब सिंह और पुत्री चांदनी मजदूरी करके कर्ज अदा कर रहे थे, लेकिन बलवीर की आदत बदलने का नाम ही नहीं ले रही थी. इसी से परेशान बेटे अजब सिंह ने शुक्रवार दिनदहाड़े शराबी पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.

पुलिस के अधिकारियों का घटना को लेकर कहना है कि जमीनी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसके चलते बेटे ने पिता की हत्या कर दी. घटना को लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details