कानपुर देहात: अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पूजन को लेकर जिले से12 मंदिरों की मिट्टी और जल को लिया गया है. यह मिट्टी और जल कानपुर में विहिप पदाधिकारियों को दी जाएगी, जो इसे लेकर अयोध्या जाएंगे.
अयोध्या पहुंचाया जाएगा रज
जिले में विहिप के जिलाध्यक्ष राम महेश त्रिपाठी ने बताया कि अकबरपुर क्षेत्र के तीन, राजपुर के पांच और पुखरायां के चार मंदिरों की मिट्टी और जल एकत्रित कर बजरंग दल के जिला संयोजक को अकबरपुर में सौंपा गया है. जिला संयोजक यशवंत सिंह ने बताया कि अकबरपुर के सराफा व्यवसायी शोभित ठाकुर ने चांदी की चरण पादुका और नाग-नागिन का जोड़ा अयोध्या पहुंचाने के लिए दिया है.
राजपुर में जिला संयोजक यशवंत यादव ने पांच मंदिरों से मिट्टी और जल लिया है. यह मिट्टी और जल कानपुर में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष महेश त्रिपाठी को सौंपा जाएगा. इस मौके पर विहिप के जिला सहमंत्री कैलाश, अमरौधा प्रखंड अध्यक्ष प्रबल द्विवेदी मौजूद रहे.
इन मंदिरों के रज शामिल
जिले के अकबरपुर के प्रसिद्ध कालिका देवी मंदिर, शीतला देवी मंदिर और गोपेश्वर मंदिर, शाहजहांपुर स्थित मां कात्यायनी देवी मंदिर, जैनपुर के राम-जानकी-हनुमान मंदिर, सलेमपुर के शिव मंदिर, राजपुर के शीतला माता मंदिर, पैलावार स्थित शिव मंदिर, पुखरायां स्थित संत सुआ बाबा समाधि स्थल, मौहर माता मंदिर, बड़े महादेव मंदिर और जागेश्वर मंदिर की मिट्टी अयोध्या भेजी जा रही है.