सीतापुर:कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुलिसकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इनके इस योगदान को देखते हुए बजरंगबली सामाजिक सेवा समिति व महावीर सेना संगठन के पदाधिकारियों ने जनपद के संदना थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को अंगवस्त्र, फल व मिठाई देकर सम्मानित किया.
सीतापुर: समाजसेवी संगठनों ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
सीतापुर में पुलिसकर्मी लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. उनकी इस अहम भूमिका को देखते हुए बजरंगबली सामाजिक सेवा समिति व महावीर सेना संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिसवालों को सम्मानित किया.
सीतापुर
बजरंगबली सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि महामारी के प्रकोप से लड़ने के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात लगे हुए हैं. वो पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा कर रहे हैं.
बजरंगबली सामाजिक सेवा समिति व महावीर सेना संगठन के पदाधिकारी शशांक पाण्डेय (सोनू), अमित शुक्ला, मनीष शर्मा आदि ने थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय सहित संदना थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.
Last Updated : May 29, 2020, 5:14 PM IST