कानपुर देहात: जिले में भाजपा के साड़ी वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लोगों में साड़ी लेने को लेकर लूट मची रही. लोगों ने राज्यमंत्री अजीत पाल के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
कानपुर देहात: साड़ी वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां - भाजपा का साड़ी वितरण कार्यक्रम
कानपुर देहात जिले में भाजपा के साड़ी वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लोगों में साड़ी लेने को लेकर लूट मची रही. वहीं महिलाओं ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चिन्हित महिलाओं को ही साड़ी वितरित की.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने जिले में साड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री अजीत पाल ने शिरकत की. कार्यक्रम में मंत्री की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. कार्यक्रम में साड़ी लेने को लेकर जमकर लूट मची. जिन महिलाओं को साड़ी नहीं मिली तो उन्होंने मंत्री के सामने जमावड़ा लगाकर चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया.
कार्यक्रम में कुछ महिलाओं को साड़ी मिली तो कुछ को धक्का-मुक्की कर भगा दिया गया. जब मीडिया ने महिलाओं से बात की तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चिन्हित महिलाओं को साड़ी वितरित की, जिनको पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहले ही चिहिन्त किया था उन्हीं को साड़ी दी गई है.