कानपुर देहात : गजनेर थाना क्षेत्र के में गोगुमऊ गांव में 68 गोवंश समेत राजस्थान के छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. सभी आरोपी गोवंशों को राजस्थान ले जाने की फिराक में थे. पुलिस ने इनके पास से कुल 68 गोवंश बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़े राजस्थान के 6 पशु तस्कर, FIR दर्ज - गोगुमऊ गांव कानपुर देहात
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी जिले में गोवंशों की तस्करी करने आए थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 68 गोवंश बरामद किए हैं.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र गोगूमऊ गांव का है. यहां राजस्थान के छह लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने बरामद गोवंशों को करसा गो-आश्रम स्थल पर भेज दिया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो सभी राजस्थान से गिरोह बनाकर चलते हैं. आरोपी जिले के गांव-गांव आवारा और छुट्टा पशुओं को तलाशते हैं. इसके बाद उनको पकड़कर ले जाते हैं. उनका सहयोग छुट्टा और आवारा पशुओं से परेशान किसान करते हैं. गिरोह पकड़े गए गोवंश को एक जगह पर इकठ्ठा करते है और उसके बाद ट्रकों में लादकर राजस्थान भेज देता है.
इतने गोवंश हुए बरामद
इस संबंध में कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि गिरोह की सूचना पुलिस मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने 35 राजस्थानी गाय, 20 देशी गाय, 10 सांड और तीन बछड़े समेत कुल 68 गोवंश बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.