कानपुर देहात: बहुचर्चित बिकरू काण्ड मामले में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के सगे भाई दीपक दुबे समेत छह आरोपियों की बुधवार को माती न्यायालय में पेशी हुई. इन आरोपियों पर फर्जी शपथ पत्र लगाकर शस्त्र लाइसेंस हासिल करने का केस दर्ज है.
फर्जी शपथ पत्र लगाकर शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में विकास दुबे के छह करीबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. इन सभी पर तेजी से कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में बुधवार को इन आरोपियों को माती स्थित एंटी डकैती कोर्ट में पेश किया गया.