कानपुर देहातःजनपद में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में सत्संग हाल का निर्माण हो रहा है. इसी दौरान शटरिंग गिरने से करीब 6 मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसे में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल मजदूरों को एंबुलेंस से समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां 2 मजदूरों की हालात गंभीर बनी हुई है.
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील अंतर्गत नगर पंचायत मूसानगर में आश्रम बनाकर निवास करती हैं. वहीं, आश्रम में कई दिनों से गेस्ट हाउस बनाने का कार्य चल रहा है. घायल मजदूर मनु ने बताया कि गेस्ट हाउस में गैर जनपद से लगभग सौ से अधिक मजदूर कार्य कर रहे थे. बुधवार को निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में ढलाई का कार्य चल रहा था. तभी निर्माणाधीन शटरिंग भर भराकर गिर गयी. इसके बाद भवन में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 6 मजदूर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में वहां मौजूद अन्य लोगों ने दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला. इसके बाद घायल मजदूरों को पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल 2 मरीजों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.