उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी दुकानें - कानपुर देहात में इलेक्ट्रीशियन की दुकानें खुलेगी

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के डीएम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक सोशल डिस्टेंस के साथ दुकानें खुलेगी.

etv bharat
जानकारी देते डीएम राकेश कुमार

By

Published : May 4, 2020, 5:40 PM IST

कानपुर देहात: देश में लाॅकडाउन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया. इसके तहत जिले में दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोलने की अनुमति स्थानीय प्रशासन की ओर से दी गई है.

ईटीवी भारत से बातचीत में डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना का एक पाॅजिटिव मरीज सामने आया है. लाॅकडाउन के तीसरे चरण में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी गई है. पहले सुबह 11 बजे तक ही केवल जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने की अनुमति थी.

जानकारी देते डीएम राकेश कुमार

उन्होंने बताया कि इस बार इलेक्ट्रीशियन और स्टेशनरी की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो लाॅकडाउन पूर्ण रूप से दोबारा लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी के लिए सेनिटाइजर और माॅस्क का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details