कानपुर देहात: जनपद में लॉकडाउन के चलते रसूलाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय के नेतृत्व में रसूलाबाद पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 6 दुकानदारों सहित 33 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कानपुर देहात: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 6 दुकानदार सहित 33 लोग गिरफ्तार - कानपुर में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते पुलिस ने 6 दुकानदारों सहित 33 लोगों को गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई
दुकानदर के विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन की धारा, आईपीसी 188 , 269 और 3 महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं 39 दोपहिया वाहन का चालान भी किया गया है. चालान के दौरान 10 दोपहिया वाहनों के चालक कोई कागजात नहीं दिखा सके, जिस पर उनकी मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया गया है.
तो वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अगर जनपद में कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.