उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं रहे शोभन सरकार, जिनके सपने पर डौंडिया खेड़ा में हुई थी खुदाई - संत शोभन सरकार का निधन

शोभन सरकार.
शोभन सरकार.

By

Published : May 13, 2020, 9:47 AM IST

Updated : May 13, 2020, 12:39 PM IST

09:37 May 13

बुधवार को लंबी बीमारी के बाद कानपुर देहात के शिवाली स्थित आश्रम में शोभन सरकार ने अंतिम सांस ली. उनकी मृत्यु के बाद बड़ी संख्या में भक्त शोभन आश्रम में पहुंच रहे हैं.

कानपुर देहात: हिंदुस्तान के जाने-माने संत शोभन सरकार की लंबी बीमारी के चलते असमय मृत्यु हो गई, जिसके बाद कानपुर देहात के शिवली स्थित शोभन मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. शोभन मंदिर और आश्रम में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है. हर कोई शोभन सरकार के अंतिम दर्शन करना चाहता है, जिसके लिए पुलिस पहले से ही सतर्क है. बता दें कि शोभन सरकार का असली नाम परमहंस विरक्तानंद है.

साधु शोभन सरकार ने डौंडिया खेड़ा गांव में राजा राम बख्श सिंह के किले में हजारों टन सोने का खजाना होने का दावा किया था, जिसके बाद वह अनायास ही चर्चा में आ गए थे. शोभन सरकार के दावे पर सरकार ने उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में खुदाई कराई थी. 

Last Updated : May 13, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details