उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव ने सपा से गठबंधन के दिए संकेत, बोले- बीजेपी को हराने के लिए साथ आना जरूरी

यूपी के कानपुर देहात में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का सम्मान कार्यक्रम रखा गया था. जहां पर उन्होंने जिले के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के संकेत दिए हैं.

etv bharat
शिवपाल यादव ने सपा से गठबंधन के दिए संकेत.

By

Published : Jan 27, 2020, 4:18 PM IST

कानपुर देहात: प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव सोमवार को कानपुर देहात पहुंचे. वह जिले के सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र में एक स्वागत सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए यूपी 2022 विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जो भी पार्टी उनकी पार्टी को सम्मान देगी, वह उसके साथ मिलकर यूपी में भाजपा को टक्कर देंगे.

शिवपाल यादव ने सपा से गठबंधन के दिए संकेत.

शिवपाल यादव ने कहा कि सबसे पहले उनकी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है, लेकिन अभी तक सपा की तरफ से गठबंधन को लेकर कोई पहल नहीं हुई है. आगे उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सम्मान के साथ बुलाया जाएगा तो वह बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ जरूर जाएंगे.

CAA देश हित में नहीं-शिवपाल यादव

नागरिकता संशोधन कानून के सावल का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि यह कानून देश हित में नहीं है. भारत में लगभग 30 करोड़ मुसलमान रहते हैं, सरकार उन्हें कहां लेकर जाएगी. वहींं गंगा सफाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों से गंगा सफाई को लेकर खोखला वादा किया है, जब बीजेपी 6 वर्षों में गंगा को निर्मल नहीं बना पाई तो उससे जनता को कोई उम्मीद नहीं लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के सिचाई मंत्री रहे हैं, वह गंगा के बारे में अच्छे से जानते हैं. चुनाव के वक्त हमेशा से बीजेपी धार्मिक मुद्दे उठाती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details