उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर किया चार साल तक युवती का शारीरिक शोषण - शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण

कानपुर देहात जिले में शादी का झांसा देकर युवती के साथ चार साल तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी.

By

Published : Dec 18, 2020, 7:59 PM IST

कानपुर देहात: जिले में शादी का झांसा देकर युवती से चार साल तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षण कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मामला जिले के मूसानगर थाना क्षेत्र का है.


थाना क्षेत्र के अंतर्गत भिटरिया गांव निवासी आरोपी सुरेंद्र ने गांव की ही युवती का चार साल तक शादी का झांसा देकर को शारीरिक शोषण किया. जब पीड़िता ने उससे शादी करने की बात कही, तो उसने इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता न्याय के लिए चौकी का चक्कर काटने लगी लेकिन पुलिस वाले ने उसकी कोई मदद नहीं की. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए मूसानगर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. आरोपी युवक की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details