उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले को 8 साल की सजा - कानपुर देहात समाचार

यूपी के कानपुर देहात में अपहरण और दुष्कर्म मामले में एक दोषी को अदालत ने आठ साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दोषी पर 40 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगया गया है.

जिला न्यायालय कानपुर देहात.
जिला न्यायालय कानपुर देहात.

By

Published : Mar 10, 2021, 7:25 PM IST

कानपुर देहातःअपहरण के बाद किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में बुधवार को जिला न्यायालय ने दोषी को 8 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने दोषी पर 40 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगया है. वर्ष 2009 में शिवली कोतवाली में एक महिला ने पड़ोसी युवक के खिलाफ 17 वर्षीय बेटी का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था.

पड़ोसी ने किया था किशोरी से दुष्कर्म
सहायक शासकीय अधिवक्ता देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक महिला ने वर्ष 2009 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोस में रहने वाला मूलरूप से घाटमपुर क्षेत्र के कटरी गांव निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ नन्हे ने उसकी 17 वर्षीय बेटी का अपहरण कर ले गया था. इसके बाद जितेंद्र ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद शिवली कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म व अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें-SDM से BJP नेता के करीबी ने की बदसलूकी, बीच-बचाव के लिए आये अर्दली को पीटा

40 हजार का जुर्माना लगाया
इस मामले की सुनवाई शैलेन्द्र कुमार वर्मा की अपर सत्र न्यायाधीश लैंगिक अपराध संरक्षण कोर्ट में चल रही थी. एडीजीसी ने बताया कि आरोप साबित होने पर अदालत ने आरोपी जितेंद्र सिंह उर्फ नन्हे को अलग-अलग मामलों में कुल 8 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा 40 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगया है. इसमे से 25 हजार रुपये पीड़िता को देने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details