कानपुर देहात:केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के निजी सचिव व दो अन्य लोगों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 3 लाख 300 रुपये दान दिए हैं. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि लोग राम मंदिर निर्माण के कार्य में धनसंग्रह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.
राम मंदिर निर्माण: केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव ने सौंपा एक लाख का चेक - राम मंदिर के लिए धनसंग्रह
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए कानपुर देहात जिले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के निजी सचिव व दो अन्य लोगों ने अलग-अलग एक लाख सौ रुपये के तीन चेक केंद्रीय मंत्री के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री को सौंपा.
दरअसल, जिले के मूसानगर कस्बे के अच्युत ब्रम्हधाम अखंड परमधाम आश्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के निजी सचिव राजेंद्र निषाद, शशि देवी व कीर्ति देवी ने अलग-अलग एक लाख सौ रुपये के तीन चेक श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान किए हैं. यह चेक उन्होंने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के माध्यम से आश्रम पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री मुधराम को सौंपा और कहा कि राम हमारी आस्था, आत्मा, अभिमान, संस्कृति व सनातन धर्म के भगवान हैं. राम के काज में हर हिंदू को सहयोग करना चाहिए. ऐसा अवसर जीवन में पहली बार मिला है.