उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: NH टोल कर्मियों पर SDM अकबरपुर ने की कार्रवाई - bara-akbarpur national highway

कानपुर देहात जिला प्रशासन द्वारा बारा-अकबरपुर नेशनल हाईवे पर बने टोल टैक्स पर एम्बुलेंस और वीआईपी गाड़ियों के निकलने के लिए एक फ्री लाइन बनाई गई है. ताकी गाड़ी बिना रुके निकाली जा सके, लेकिन टोल कर्मियों ने उस लाइन में भी पैसों को लेकर जाम लगा दिया.

ETV Bharat
जानकारी देते एसडीएम आनंद कुमार सिंह.

By

Published : Dec 29, 2019, 8:00 AM IST

कानपुर देहात:जिला प्रशासन द्वारा बारा-अकबरपुर नेशनल हाईवे पर बने टोल टैक्स पर एम्बुलेंस और वीआईपी गाड़ियों के निकलने के लिए एक फ्री लाइन बनाई गई है. ताकी गाड़ी बिना रुके निकाली जा सके, लेकिन टोल कर्मियों ने उस लाइन में भी पैसों को लेकर जाम लगा दिया.

जानकारी देते एसडीएम आनंद कुमार सिंह.

अकबरपुर नेशनल हाईवे पर फ्री लाइन

  • जिले के थाना अकबरपुर क्षेत्र के बारा-अकबरपुर नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा संचालित है.
  • जिला प्रशासन द्वारा बारा नेशनल हाईवे पर बने टोल टैक्स पर एम्बुलेंस और वीआईपी गाड़ियों के निकलने के लिए एक फ्री लाइन बनाई गई थी,
  • जिससे एम्बुलेंस और वीआइपी गाड़ियां बिना रुके निकल सकें.
  • हालांकि टोल कर्मियों ने फ्री लाइन में भी पैसों को लेकर जाम लगा दिया.
  • यह जानकारी जब एसडीएम को हुई तो उन्होंने टोल टैक्स कर्मचारियों पर धारा 151 की कार्रवाई कर दी, जिसमें एक को जेल भेज दिया गया है.

टोल पर कुछ गाड़िया फंसी पड़ी थी. जानकारी होने पर मैने बारा चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा. वहां पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो रहा था, जबकि प्रशासन व एम्बुलेंस के लिए एक प्राइवेट लाइन बनाई गई. फिर भी उसमें प्राइवेट गाड़ियां लाई जा रही थीं और स्लिप काटकर पैसे लिए जा रहे थे.
-आनंद कुमार सिंह, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details