उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों में मारपीट के बाद गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात - ruckus in kanpur dehat

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के बड़ा सुनाथा गांव में दो पक्षों में मारपीट के बाद तनाव पैदा हो गया है. गांव में फिर से बवाल की सूचना पर एसपी ने मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है.

ruckus in kanpur dehat
कानपुर देहात में बवाल

By

Published : Nov 19, 2020, 6:06 PM IST

कानपुर देहातःमंगलपुर थाना क्षेत्र के बड़ा सुनाथा गांव में दो पक्षों में मारपीट के बाद तनाव पैदा हो गया है. गांव में तनाव देखते हुए एसपी केशव कुमार चौधरी ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. बड़ा सुनाथा गांव में हुई मारपीट में 10 लोग घायल हुए थे. इसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

मामूली बात पर दो पक्षों में हुई थी मारपीट

मंगलपुर थाना क्षेत्र के सुनाथा गांव में 15 नवंबर की सुबह खेत में लगे पम्पिंग सेट को किसी ने गिरा दिया था. इसके बाद शक के आधार पर चंदन सिंह ने रिंकू गौतम के परिजनों से शिकायत की. इसी दौरान कुछ लोग गाली-गलौज करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्ष भिड़ गए. इस मारपीट में दोनों तरफ के लोग घायल हुए हैं.

गांव में पुलिस बल तैनात

मारपीट की सूचना के बाद खुद एसपी केशव कुमार चौधरी ने मोर्चा संभाला. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा 17 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

'गांव में फिर हो सकता है बवाल'
गांव में तनाव की स्थिति लगातार बरकार है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि सुनाथा गांव में बड़ा बवाल हो सकता है. जिसकी कुछ अराजकतत्वों ने तैयारी भी कर ली है. एसपी ने बताया गांव में किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस लाइन से एक इंस्पेक्टर, एक एसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल, 7 कॉन्स्टेबल के साथ पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details