कानपुर देहातःमंगलपुर थाना क्षेत्र के बड़ा सुनाथा गांव में दो पक्षों में मारपीट के बाद तनाव पैदा हो गया है. गांव में तनाव देखते हुए एसपी केशव कुमार चौधरी ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. बड़ा सुनाथा गांव में हुई मारपीट में 10 लोग घायल हुए थे. इसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
मामूली बात पर दो पक्षों में हुई थी मारपीट
मंगलपुर थाना क्षेत्र के सुनाथा गांव में 15 नवंबर की सुबह खेत में लगे पम्पिंग सेट को किसी ने गिरा दिया था. इसके बाद शक के आधार पर चंदन सिंह ने रिंकू गौतम के परिजनों से शिकायत की. इसी दौरान कुछ लोग गाली-गलौज करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्ष भिड़ गए. इस मारपीट में दोनों तरफ के लोग घायल हुए हैं.