उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा - एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Road Accident in Kanpur Dehat : कानपुर देहात में परिवार की शादी में शामिल होने के लिए सभी लोग औरैया से आ रहे थे. रास्ते में हादसा हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 2:00 PM IST

सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से बात करते पुलिस अधिकारी.

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में बुधवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसा गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास हुआ है. हादसे में जान गंवाने वालों में भाई बहन भी शामिल हैं. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों ने बताया कि सभी लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिधूना के औरैया से गजनेर भैथाना गांव आ रहे थे. रास्ते में कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पास हादसा हो गया. हादसे में कार सवार जय सिंह पुत्र राजपाल निवासी भैथाना, बहन प्रिया सेंगर पत्नी प्रीतम सिंह निवासी बंथरा बिधूना, पारिवारिक दादी रैननो देवी, प्रिया, पुत्री रामप्रकाश बंथरा बिधूना की मौत हो गई है.

चालक प्रदीप कुमार निवासी भगीरथपुर गजनेर, पारुल उर्फ प्रज्ञा, पलक उर्फ प्रतीक्षा, कन्हैया, अंश हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की हालात नाजुक होने पर उन्हें कानपुर देहात के जिला अस्पताल से कानपुर नगर के लिए रेफर कर दिया गया है. कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है.

गजनेर के भैथाना निवासी राजपाल सिंह के बेटे जय सिंह की 28 नवंबर को शादी थी. जय सिंह किराए की गाड़ी लेकर बड़ी बहन प्रिया सेंगर पत्नी प्रीतम व अन्य रिश्तेदारों को लेने औरैया जिले के बंथरा बिधूना गया था. लौटते समय गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई. बताया जा रहा है कि हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुआ है.

ये भी पढ़ेंः फोन पर बात करते-करते दूसरी मंजिल से गिरा सरकारी डॉक्टर का बेटा, NEET की कर रहा था तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details