उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी को गोली मारकर सेवानिवृत्त फौजी पहुंचा थाने, बताई हत्या के ये वजह - सेवानिवृत्त फौजी ने पत्नी को गोली मारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में बुधवार को 75 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी थाने पहुंचा. पुलिस से बताया कि उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या का कारण भी उसने पुलिस को बताया.

कानपुर देहात
कानपुर देहात

By

Published : Feb 24, 2021, 8:56 PM IST

कानपुर देहातःजिले में कानपुर देहात की शिवली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 75 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी हरिकिशन थाने पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

कानपुर देहात में हत्या

ये है पूरा मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र का है. कानपुर देहात की शिवली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा इलाके में 75 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी हरिकिशन रहते हैं. बुधवार को उन्होंने घरेलू कलह में अपने बेटे पर गोली चला दी. तभी पत्नी बीच में आ गई. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद हरिकिशन थाने पहुंचे और पुलिस को हत्या करने की जानकारी दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि किस तरीके से उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया.

कानपुर देहात में हत्या

घरेलू कलह
एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि सेवानिवृत्त फौजी में अपनी पत्नी की हत्या कर खुद कोतवाली आकर आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने बताया कि विवाद के चलते हरिकृष्ण ने अपने बेटे पर फायर किया लेकिन बीच में पत्नी आ गई. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details