उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ व दहेज उत्पीड़न के मामले में 13 लोगों पर केस दर्ज - कानपुर पुलिस

यूपी के जनपद कानपुर देहात में छेड़छाड़ व दहेज उत्पीड़न के मामले में 13 लोगों पर एक साथ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़ित महिला ने जेठ व देवर के खिलाफ छेड़छाड़ करने के साथ ही दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छेड़छाड़ व दहेज उत्पीड़न के मामले पर 13 लोगों पर केस दर्ज
छेड़छाड़ व दहेज उत्पीड़न के मामले पर 13 लोगों पर केस दर्ज

By

Published : Apr 4, 2021, 5:17 AM IST

कानपुर देहात :जिले में छेड़छाड़ व दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़ित महिला ने जेठ व देवर के खिलाफ छेड़छाड़ करने के साथ ही दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इस मामले में कुल 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

13 लोगों के खिलाफ महिला ने दी तहरीर

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र का है. यहां गांव की एक विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 12 अप्रैल 2010 में हुई थी. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. महिला का आरोप है कि 10 जनवरी को जेठ अब्दुल्ल रज्जाक और देवर मारूफ बहाने से उसे अपने साथ ले गए थे. फिर उन्होंने मदरसे में बंद रखकर छेड़छाड़ की. विरोध करने पर मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. फिर दूसरे दिन बदहवास हालत में उसे भोगनीपुर के हरदुआ ऐमा गांव में उसकी ननद के यहां छोड़ गए. उसी गांव में उसकी बहन भी रहती है. सूचना पर बहन पहुंची तो उसे पूरी जानकारी दी. महिला का आरोप है कि जेठ ने उससे कहा कि लाख रुपये मायके से ले आओ हम परिवार के लोगों को समझा लेंगे और मदरसा की घटना किसी को नहीं बताना है, वर्ना तुम्हारा तलाक करा देंगे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ के 4 अलग-अलग क्षेत्रों में विवाहिता समेत तीन लोगों ने लगाई फांसी

मामले में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ता ने आज इस पूरी घटना की सूचना सिकंदरा थाने व महिला आयोग और सीएम हेल्प लाइन सहित अधिकारियों को दी है. पीड़िता की शिकायत पर छेड़छाड़ व दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट 13 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details