कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में डॉ. अंबेडकर की जयंती समारोह के मौके पर एक रंगारंग कार्यक्रम हुआ. ये कार्यक्रम 28 अप्रैल की रात में हुआ था. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मंच पर लोग अश्लील डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर 36 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
कानपुर देहात में भोगनीपुर कोतवाली के अमरौधा क्षेत्र में 28 अप्रैल की रात को डॉ. अंबेडकर जयंती समारोह पर बड़ा कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होने थे. लेकिन, इस कार्यक्रम में मंच पर ही जमकर अश्लीलता परोसी गई.
इस अश्लीलता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग बारबालाओं के साथ अश्लील डांस करते हुए नजर आए रहे हैं. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 36 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.