कानपुर देहात: बिकरूकांड मामले की सुनवाई कानपुर देहात के न्यायालय में चल रही है. इसी के चलते आज बिकरूकांड के आरोपी अमर दुबे की नाबालिग पत्नी आरोपी खुशी दुबे की किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई हुई. इस दौरान आरोपी खुशी दुबे ने अपना बयान आज न्यायालय में दर्ज कराया. खुशी के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने कहा कि अगली सुनवाई अब 8 अप्रैल को जिला न्यायालय में होगी.
जिला और सत्र न्यायालय, रमाबाई नगर ये है पूरा मामला
पूरा मामला कानपुर नगर के चौबेपुर थाना अंतर्गत बिकरू गांव का है. जहां पर बीते दिनों कुख्यात विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर उसने अपने गैंग के साथ मिलकर हमला कर दिया. जिसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद एक्शन मोड में आई यूपी पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को एक एक कर मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. गैंग के मददगार और सहयोगी आज भी सलाखों के पीछे हैं. जिनकी सुनवाई कानपुर देहात के न्यायालय में तेजी से चल रही है.
वहीं खुशी दुबे मामले में आरोपों को साबित करने के लिए गवाहों को न्यायालय ने तलब किया. आपको बता दें कि बिकरूकांड में पुलिस ने खुशी को भी आरोपी बनाया है. इस पर फर्जी सिम मामले में उसे जमानत मिल चुकी है. लेकिन अन्य आरोपो की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में प्रधान मजिस्ट्रेट कमलकांत गुप्ता और सदस्य नरेंद्र मिश्रा के सामने तेजी चल रही है.