कानपुर देहात: शुक्रवार की देर रात ईटीवी भारत की टीम ने बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की जमीनी हकीकत देखने के लिए रियलिटी चेक किया. गैर जनपदों से आकर रैन बसेरों में रुके हुए राहगीरों ने इस दौरान कहा कि यहां पर जिस तरह की हाई प्रोफाइल और हाईटेक व्यवस्था उन्हें मिल रही है, ऐसी व्यवस्था उन्हें बड़े-बड़े महानगरों और शहरों में भी नहीं मिलती है. कानपुर देहात जनपद के रैन बसेरों में राहगीरों को रुकने के साथ ही अच्छे और स्वादिष्ट खाने की भी व्यवस्था दी जा रही है.
कानपुर देहात के रैन बसेरे में आपको किसी अच्छे होटल से कम व्यवस्था नहीं दिखेगी. यहां लोगों के रुकने के लिए अच्छे कमरे और हॉल के साथ कमरों में सिंगल बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं बेड के साथ राहगीरों को गद्दा, रजाई और गर्म कम्बल की व्यवस्था दी गई है. इतना ही नहीं राहगीरों के लिए खाने की व्यवस्था और समान रखने के लिए अलग से सभी के लिए आलमारी की व्यवस्था की गई है.