कानपुर देहात: जिले में लॉकडाउन के दौरान से कार्डधारकों को मुफ्त मिल रहा राशन अब बंद हो जाएगा. शासन स्तर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समय सीमा नहीं बढाई गई है. नवंबर माह से द्वितीय चरण के राशन का वितरण 7 दिसंबर तक कर दिया गया था. इसके बाद पहले की तरह केवल एक बार ही राशन वितरण होगा. इस योजना से जिले में 12 लाख 14 हजार 541 लोग लाभांवित हो रहे थे. लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए शासन ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई थी. हर महीने दो बार 5 से 15 तारीख तक राशन वितरण किया जाता है. जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन का वितरण माह की 21 से 30 तारीख के बीच किया जा रहा था.
3.14 लाख कार्डधारकों को बड़ा झटका, 1 बार ही मिलेगा मुफ्त राशन - लॉकडाउन
यूपी के कानपुर देहात में कार्डधारकों को महीने में 2 बार मुफ्त मिल रहा राशन अब बंद हो जाएगा. लॉकडाउन के दौरान नवंबर माह से द्वितीय चरण के राशन का वितरण 7 दिसंबर तक कर दिया गया था. इसके बाद पहले की तरह केवल एक बार ही राशन वितरण होगा.
कानपुर देहात के उपभोक्ताओं को दिसंबर माह से मुफ्त राशन वितरण के निर्देश नहीं मिले हैं. लॉकडाउन के दौरान चलाई जा रही प्रधानमंत्री अन्न योजना 30 नवंबर तक थी. अब दिसंबर में मुफ्त राशन किसी को भी नहीं मिलेगा. कोटेदारों को नवंबर के राशन का वितरण सिर्फ 7 दिसंबर तक ही करके रिपोर्ट देने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. जनपद के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर योजना से 3 लाख 14 हजार 235 कार्ड धारक और 12 लाख 14 हजार 541 सदस्य लाभांवित हो रहे थे. इसके तहत हर महीने कार्डधारकों को 5 किलो चावल और 1 किलो चने का वितरण किया गया है. इसके बाद दो किलो गेंहू और तीन किलोग्राम चावल बांटे गए हैं. अब पांच किलोग्राम गेंहू का वितरण किया जा रहा था. दिसंबर से मुफ्त राशन का वितरण मंगलवार से बंद हो गया है और नवंबर माह के दूसरे चरण के राशन वितरण के लिए निश्चित 30 नवंबर की तिथि में बदलाव किया गया था.
कानपुर देहात के जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अब जनपद में उपभोक्ताओं को मुफ्त राशन नहीं मिलेगा, क्योंकि सरकार की तरफ से कोई भी दिशा निर्देश अभी तक नहीं मिले हैं. जिसके चलते मुफ्त राशन वितरण को रोका जाता है और जो प्रक्रिया पहले चलती थी, उसी हिसाब से उपभोक्ताओं को अब राशन दिया जाएगा.