कानपुर देहातः अकबरपुर कोतवाली में पढ़ाई कर रही एक युवती ने एक रिफाइंड ऑयल फैक्टरी में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर शादी का झांसा देकर कई बार लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि बाद में वह शादी से मुकर गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
युवती अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. युवती ने बताया कि जिस मकान में वह किराये पर रहती है, उसी में किराये पर आरोपी इंजीनियर भी रहता है. वह रनियां औद्योगिक क्षेत्र की एक रिफाइंड ऑयल फैक्टरी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर है. युवती ने आरोप लगाया कि शेखर राणा नाम का इंजीनियर शादी करने का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया है.