कानपुर देहात: जिले में दिनदहाड़े गांव के दबंग युवक ने घर में घुसकर छेड़खानी की घटना को अंजाम दे दिया है. पीड़िता के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दबंग युवक के चंगुल से उसको बचाया. वहीं, असलहे के दम पर आरोपी युवक मौके से पीड़िता और ग्रामीणों को धमकाते हुए फरार हो गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास में मामला दर्ज किया है.
घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास - युवती से दुष्कर्म
कानपुर देहात में घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही राघवेंद्र ने सुबह घर में घुसकर जबरन पकड़ लिया. इसके बाद छेड़छाड़ करने लगा. चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग आ गए तो राघवेंद्र कट्टे के दम पर डरा-धमकाकर मौके से भाग निकला.
इस बाबत कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला शिवली कोतवाली में दर्ज किया गया है. साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए भी भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.