कानपुर देहातः महिलाओं के प्रति अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अपराधियों और दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा ही मामला भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से आया है, जहां गांव के ही दबंग युवक ने चारा काटने गई महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़त की शिकायत पर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
कानपुर देहात: चारा लेने गई महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास - चारा लेने गई महिला के साथ दुष्कर्म
कानपुर देहात जिले में महिलाओं पर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भोगनीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दबंग युवक ने खेत में गई महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया.
परिजनों के मुताबिक भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक गरीब महिला अपने पशुओं के लिए खेत में चारा लेने के लिए गई हुई थी. तभी अचानक गांव का ही दबंग युवक आ गया और उसने महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा. महिला के मना करने पर उसने जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जिसके बाद महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी, जिसके बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे और महिला को दबंग के चंगुल से छुड़ाया. वहीं जाते-जाते युवक ने पीड़ित महिला को धमकाया और कहा की अगर कोई कानूनी कार्रवाई हुई तो जान से मार देगा.
वहीं पीड़ित महिला के पति ने इस पूरी घटना की जानकारी भोगनीपुर कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि अभी पीड़ित महिला का मेडिकल कराया जा रहा है.