उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में खाद की कालाबाजारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी, शॉप बंद कर भागे दुकानदार - खाद की दुकानों में छापेमारी

यूपी के कानपुर देहात में ताबड़तोड़ छापमारी के बावजूद खाद की कालाबाजारी रूकने का नाम नहीं ले रही है. निरीक्षण की भनक लगते ही अकबरपुर के गौरियापुर में एक दुकानदार खाद भंडार बंद करके भाग निकला.

kanpur dehat news
यूरिया की कालाबाजारी को लेकर अधिकारियों ने मारा छापा.

By

Published : Aug 22, 2020, 10:05 PM IST

कानपुर देहात: किसानों को खेतों में खाद डालने के लिए निजी खाद भंडारों का सहारा लेना पड़ रहा है. लिहाजा फायदा उठाकर दुकानदार किसानों को ज्यादा रुपये में खाद बेच रहे हैं. वहीं कालाबाजारी की सूचना पर अकबरपुर स्थित गौरियापुर के एक खाद भंडार केंद्र पर अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे. दुकान में निरीक्षण की सूचना पाकर दुकानदार खाद भंडार बंद करके रफू-चक्कर हो गया. उसका लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की जा रही है. वहीं शिवली में जिला कृषि अधिकारी और एसडीएम की मौजूदगी में किसानों को यूरिया का वितरण कराया गया है.

उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए अकबरपुर क्षेत्र के गौरियापुर स्थित सेंगर खाद भंडार में निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके पहुंचने से पहले ही दुकानदार खाद भंडार बंद करके भाग निकला. उसका लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति डीएम से की जा रही है. इसके बाद गौरियापुर में ही आदर्श ट्रेडर्स के यहां निरीक्षण किया गया. मौके पर यूरिया के 64 बैग मिले हैं. उन्होंने निर्धारित दामों पर बिक्री करने के निर्देश दिए हैं.

रनियां में सिंह खाद भंडार पहुंचे उप कृषि निदेशक को यूरिया के 490 बैग मिले. दुकानदार ने बताया कि किसान खाद लेने नहीं आ रहे हैं. इस पर दुकानदार को खाद अन्य दुकान में भेजने के लिए कहा गया है. इसी तरह जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल ने एसडीएम राम शिरोमणि के साथ शिवली में खाद की दुकानों पर छापेमारी की है.

इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान राजेश ट्रेडर्स के यहां 350 बैग यूरिया के मिले. अधिकारियों ने खाद भंडार का स्टॉक रजिस्टर व रेट बोर्ड देखकर कालाबाजारी न करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद जिला कृषि अधिकारी ने रसूलाबाद एसडीएम अंजू वर्मा के साथ त्रिपाठी ट्रेडर्स का निरीक्षण किया. यहां भी मौके पर 300 बैग यूरिया, चार सौ बैग डीएपी और 30 बैग पोटाश के मिले हैं. जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खाद की दुकानों में छापेमार अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details