कानपुर देहात: जनपद में अब 16.93 करोड़ रुपये की लागत से 20 पाइप पेयजल परियोजनाएं सुदृढ़ होंगी. इसके चलते जनपद के सभी गांवों के 13 हजार घरों में जल्द शुद्ध पानी पहुंचने लगेगा. पेयजल आपूर्ति की पुरानी 20 पाइप लाइन परियोजनाएं सुदृढ़ होंगी. इसके लिए स्टेट टेक्निकल एनालाइसिस कमेटी (एसटीएसी) से इसकी मंजूरी मिल गई है.
जिले की 20 पुरानी पेयजल परियोजनाओं में खामियां आ गई हैं. इस वजह से पूरी आबादी को जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. भूमिगत पाइप लाइन न होने से नई आबादी में पेयजल कनेक्शन भी नहीं हो पा रहे थे. इसको लेकर पिछले दिनों 20 पाइप पेयजल परियोजनाओं की खामियां दूर करने और नई पाइप लाइन बिछाकर पेयजल कनेक्शन बढ़ाने का प्रस्ताव जल निगम ने शासन को भेजा था. एसटीएसी ने बीते जून की शुरुआत में छह और दूसरे सप्ताह में 14 पेयजल परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दी थी. अभी कुल मिलाकर इन पाइप परियोजनाओं में सात हजार घरों में पेयजल कनेक्शन हो पाए हैं. वहीं जुलाई माह में सुदृढ़ीकरण के बाद 13 हजार से अधिक और घरों में पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति हो सकेगी.