कानपुर देहात: पुजारी ने मंदिर में की आत्महत्या, खुद को मारी गोली - पुजारी ने खुद को मारी गोली
यूपी के कानपुर देहात में पुजारी ने मंदिर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुजारी के शव के पास एक सुसाइट नोट मिला है, जिसमें उसने बीमारी का जिक्र करते हुए खुदखुशी की बात लिखी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कानपुर देहात:जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में रविवार की सुबह एक मंदिर के पुजारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुजारी की खुदकुशी के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस को पुजारी के शव के पास एक सुसाइट नोट मिला है, जिसमें बीमारी का जिक्र करते हुए खुदखुशी की बात लिखी थी.
पुजारी ने गोली मारकर की खुदखुशी
बारा गांव में बने मंदिर में काफी लंबे समय से रामनरेश पुजारी पूजा अर्चना करता थे. मगर काफी समय से उसकी तबीयत खराब चल रही ही. उन्हें सांस लेने में काफी हो रही थी, जिसके बाद से वो काफी परेशान रहने लगे थे. जिस मंदिर में रामनरेश पूजा-अर्चना करते थे, उसी मंदिर में खुद को गोली मार कर खुदखुशी कर ली.
शव के पास मिला था सुसाइट नोट
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे. इस वजह से वह बहुत परेशान रहते थे. रविवार सुबह मंदिर में ही खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. पुजारी ने देशी कट्टे अपने सिर में गोली मारी थी. इस घटना की सूचना अकबरपुर कोतवाली पुलिस को दी गई. शव के पास सुसाइट नोट मिला है, जिसमें बीमारी का जिक्र करते हुए खुदखुशी की बात लिखी गई है.